साइबर क्राइम के दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छपरा (सारण) : शहर के दारोगा राय चौक के पास से एटीएम से रुपये उड़ानेवाले दो जालसाजों को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा.पुलिस ने दारोगा राय चौक के पास स्थित बालाजी नर्सिग होम परिसर में लगे एसबीआइ की एटीएम से दोनों जालसाजों को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 10:40 PM

छपरा (सारण) : शहर के दारोगा राय चौक के पास से एटीएम से रुपये उड़ानेवाले दो जालसाजों को भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार को धर दबोचा.पुलिस ने दारोगा राय चौक के पास स्थित बालाजी नर्सिग होम परिसर में लगे एसबीआइ की एटीएम से दोनों जालसाजों को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये हैं.

थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव ने बताया कि पकड़े गये दोनों अपराधियों को साइबर क्राइम में महारत हासिल है. दोनों अपराधियों ने बताया कि एटीएम से रुपये गायब करने के लिए किसी भी खाताधारी के एटीएम कार्ड को चुराने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती है.

कोई भी ग्राहक जैसे ही एटीएम से रुपये निकाल कर बाहर निकलता है, उसके बाद वह एटीएम में प्रवेश करते ही तथा अपने तरीके से उसी के खाते से राशि की निकासी कर लेते हैं, जिसे सामान्य लोग समझ नहीं पाते हैं. बिना एटीएम कार्ड के एटीएम काउंटर से रुपये की फर्जी ढंग से निकासी करनेवाला यह पहला गिरोह है.

अब तक एटीएम बदल कर तथा पासवर्ड चुराकर रुपये उड़ाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. यह अलग तरह का मामला है, जो पहली बार सामने आया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में बनियापुर थाना क्षेत्र के छतवा कला गांव के मनोज गिरि के पुत्र शुभम गोस्वामी तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव के संदीप यादव शामिल हैं. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है और इसकी जांच की जा रही है. अब तक 10 से अधिक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version