कॉलेज की पत्रिका का हुआ विमोचन

छपरा.: रामजंगल सिंह कॉलेज, दिघवारा की पत्रिका ‘राज’ के प्रवेशांक का विमोचन मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीएम दीपक आनंद, कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. डीएम श्री आनंद ने प्रवेशांक को सारण विशेषांक बनाये जाने पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 12:44 AM

छपरा.: रामजंगल सिंह कॉलेज, दिघवारा की पत्रिका ‘राज’ के प्रवेशांक का विमोचन मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीएम दीपक आनंद, कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक सिंह, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, डॉ विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

डीएम श्री आनंद ने प्रवेशांक को सारण विशेषांक बनाये जाने पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए कहा कि प्रथमदृष्टया पत्रिका रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक लग रही है. जिले के लोगों व बुद्धिजीवियों के लिए यह उपयोगी होगी.अन्य वक्ताओं ने पत्रिका पर प्रकाश डालते हुए इसे संग्रहणीय बताया. उसके आलेखों के हवाले से सारण के अतीत से लेकर वर्तमान तक के परिचय को एक जगह एकत्र करने की सराहना की गयी.

सचिव श्री सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए पत्रिका के परिचय में कहा कि इसके द्वारा सारण के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व पौराणिक महत्व को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया है. लेखकों ने इसे सारण का दर्पण बनाने में सफलता हासिल की है. प्रो केके द्विवेदी, संजीव कुमार, अमन सिंह राठौर, डॉ लालबाबू यादव, अशोक कुमार सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया. सभा का संचालन अभय सृजन ने किया. मौके पर डीपीआरओ बीके शुक्ला, रामदयाल शर्मा, अविनाश नागदंश, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, कश्मीरा सिंह, मुन्ना सिंह, प्रो रामेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version