‘मजबूर’ सड़क पर परेशानी की ‘यात्र’

कीचड़युक्त पानी में राहगीरों को चलने की मजबूरी डीएम का आदेश भी सड़क की दशा सुधारने में बेअसर छपरा (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के तहत नगरपालिका चौक तथा गांधी चौक के अलावा कई चौक -चौराहों का सौंदर्यीकरण लाखों की लागत से कराया गया है. वहीं, मुख्य मार्गो पर दुधिया रोशनी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 12:56 AM
कीचड़युक्त पानी में राहगीरों को चलने की मजबूरी
डीएम का आदेश भी सड़क की दशा सुधारने में बेअसर
छपरा (सदर) : जिला प्रशासन द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के तहत नगरपालिका चौक तथा गांधी चौक के अलावा कई चौक -चौराहों का सौंदर्यीकरण लाखों की लागत से कराया गया है.
वहीं, मुख्य मार्गो पर दुधिया रोशनी की व्यवस्था भी नगर पालिका चौक से गांधी चौक के बीच की गयी है. परंतु, नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक के बीच की सड़क की दुर्दशा ने शहर के इस मुख्य मार्ग से गुजरनेवाले राहगीरों व वाहन चालकों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.
नगरपालिका चौक से पूरब व मुंसिफ क्वार्टर तक तथा कटहरीबाग की ओर मुड़नेवाली सड़क से गांधी चौक तक की सड़क में एक से डेढ़ फुट गड्ढे बने हुए हैं. बारिश के बाद इन गड्ढों में भरे कीचड़युक्त पानी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. गांधी चौक के पास की सड़क को बनवाने के लिए डीएम दीपक आनंद ने बार-बार आरसीडी को निर्देशित किया व चेताया परंतु, सड़क की दशा आज भी बदतर है.
हालांकि डीएम के कड़े रुख के बाद आरसीडी के कार्यपालक अभियंता ने लगभग 50 फुट में सड़क का पीसीसी कराया, परंतु पुन: काम बंद कर दिया. इस बीच सोमवार को समीक्षा बैठक में भी डीएम ने इस पर कड़ा रुख अख्तियार किया व सोमवार की शाम से ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था परंतु, मंगलवार को भी इस सड़क पर काम शुरू नहीं हो पाया. वहीं, सोमवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद इस सड़क पर राहगीरों का दुख दोगुना हो गया है. आखिर आम नागरिक करें, तो क्या करें.

Next Article

Exit mobile version