गांव की चकाचक सड़क पर फर्राटेदार सफर

छपरा (सदर) :मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 15-16 में 139 नयी सड़कों का निर्माण करने का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है. इसके तहत सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के साथ-साथ टेंडर की प्रक्रिया भी ग्रामीण कार्य विभाग के छपरा स्थित दो तथा सोनपुर व मढ़ौरा स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 12:40 AM

छपरा (सदर) :मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय वर्ष 15-16 में 139 नयी सड़कों का निर्माण करने का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग को दिया गया है. इसके तहत सड़कों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के साथ-साथ टेंडर की प्रक्रिया भी ग्रामीण कार्य विभाग के छपरा स्थित दो तथा सोनपुर व मढ़ौरा स्थित कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा काम किया जा रहा है. इन सड़कों के निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.

ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर सड़क की सुविधा : एमएम जीएस के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में छोटी बसावट वाले मुहल्लों में सड़कों के निर्माण से आम जनों को आवागमन की सुविधा होगी. ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी बदलाव होगा. सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम दीपक आनंद ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं को सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version