आयेगी हरियाली ‘क्रांति’ जिले की आबादी के अनुपात में वन घनत्व बढ़ाने के लिए होगा पौधारोपण

संवाददाता, छपरा (सारण) जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वृहत स्तर पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने कार्य योजना तैयार की है. सड़क, बांध, नदी, तालाब के किनारे, सरकारी कार्यालय परिसर, स्कूल, कॉलेज कैंपस, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवन के बाहरी परिसरों में पौधारोपण कराने का कार्य शुरू किया गया है. सरकारी भूमि के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 3:34 AM
संवाददाता, छपरा (सारण)
जिले को हरा-भरा बनाने के लिए वृहत स्तर पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने कार्य योजना तैयार की है. सड़क, बांध, नदी, तालाब के किनारे, सरकारी कार्यालय परिसर, स्कूल, कॉलेज कैंपस, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवन के बाहरी परिसरों में पौधारोपण कराने का कार्य शुरू किया गया है.
सरकारी भूमि के अलावा निजी भूमि पर पौधारोपण करने तथा सामुदायिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करने का कार्य चल रहा है.
जिले की आबादी के अनुपात में वन घनत्व को बढ़ाने तथा पर्यावरण पर प्रदूषण के बढ़ते खतरे से निबटने के उद्देश्य से पहली बार कई महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गयी है.
जिले के सभी प्रखंड सह अंचल परिसर अब हरे-भरे नजर आयेंगे. सभी प्रखंड सह अंचल परिसर की खाली पड़ी भूमि पर हरियाली योजना के तहत पौधारोपण का कार्य कराया जा रहा है.
जहां चहारदीवारी है, उन परिसरों में प्राथमिकता के आधार पर पौधे लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन तथा स्वास्थ्य केंद्र परिसरों में पौधारोपण कराया जायेगा.
कराये गये ये कार्य
शहर के ब्रापुर पुल से लेकर इनई तक एनएच 19 के किनारे गेबियन के प्रावधान के साथ पौधारोपण कराया गया,हिरानी बाग स्थित सारण पिंजरापोल गोशाला परिसर में पौधारोपण कराया गया दर्जनों स्कूल,कॉलेज परिसरों में पौधारोपण कराया गया
छात्र-किसान होंगे प्रोत्साहित पौधारोपण की योजना को बढ़ावा देने के लिए छात्रों तथा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके अलावा किसानों को निजी भूमि पर उगाने के लिए नि:शुल्क पौधे का भी वितरण किया जा रहा है.
कहते हैं अधिकारी
जिले की आबादी के अनुपात में वन घनत्व बढ़ाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है. फिलहाल कई योजनाओं का कार्यान्वयन शुरू कर दिया गया है. जिले को हरा-भरा बनाने की इस महत्वाकांक्षी योजना में समाज के सभी वर्गो का सहयोग अपेक्षित है. छात्रों-किसान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
एस सुधाकर
वन प्रमंडल पदाधिकारी, सारण छपरा

Next Article

Exit mobile version