9.21 करोड़ की विकास योजनाएं हुईं पारित
जिला संचालन समिति की बैठक में शहरी विकास योजना की समीक्षा के दौरान छपरा नगर पर्षद व अन्य छह नगर पंचायतों मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा, परसा, रिविलगंज, एकमा में नौ करोड़ 21 लाख 85 हजार की विकास योजनाओं की स्वीकृति वित्त वर्ष 2015-16 के लिए दी गयी. बैठक की समीक्षा करते हुए लघु सिंचाई मंत्री सह […]
जिला संचालन समिति की बैठक में शहरी विकास योजना की समीक्षा के दौरान छपरा नगर पर्षद व अन्य छह नगर पंचायतों मढ़ौरा, सोनपुर, दिघवारा, परसा, रिविलगंज, एकमा में नौ करोड़ 21 लाख 85 हजार की विकास योजनाओं की स्वीकृति वित्त वर्ष 2015-16 के लिए दी गयी. बैठक की समीक्षा करते हुए लघु सिंचाई मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मनोज कुमार सिंह ने सभी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारियों को दो दिन के अंदर अपने-अपने क्षेत्र की योजनाओं की सूची भेजने का निर्देश दिया.
वहीं सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के 25-25 लाख रुपये की लागत की मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत पुल निर्माण की अनुशंसा भेजने तथा प्रत्येक विधायक को ज्यादा लागत के एक -एक पुल की अनुशंसा करने का निर्देश दिया.
वहीं दो दिनों के अंदर अनुशंसा प्राप्ति के बाद एक सप्ताह के अंदर इन योजनाओं का डीपीआर तैयार कर कार्य शुरू कराने पर बल दिया. बैठक में प्रभारी मंत्री के अलावे डीएम दीपक आनंद, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह, विनय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार राय, रंधीर कुमार सिंह नगर परिषद की अध्यक्ष शोभा देवी के अलावे जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप व अन्य नगर पंचायत के अध्यक्ष आदि तमाम तकनीकी विभागों व प्रशासनिक विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.