जागा पथ निर्माण विभाग, काम जोरों पर
शहर के नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक की सड़क की सूरत अगले सप्ताह बदल जायेगी. सड़क बनाने की दिशा में डीएम के कड़े रुख व प्रभात खबर के ध्यानाकर्षण के बाद अंतत: गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गड्ढे में तब्दील इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करा दिया. इससे […]
शहर के नगरपालिका चौक से लेकर गांधी चौक की सड़क की सूरत अगले सप्ताह बदल जायेगी. सड़क बनाने की दिशा में डीएम के कड़े रुख व प्रभात खबर के ध्यानाकर्षण के बाद अंतत: गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गड्ढे में तब्दील इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करा दिया.
इससे अब इस मार्ग में बरसात के दौरान एक से डेढ़ फुट गड्ढे से होकर गुजरने की मजबूरी नहीं होगी. पथ निर्माण विभाग नगरपालिका चौक से पूरब लगभग एक सौ मीटर तथा गांधी चौक से लेकर कटहरीबाग जानेवाले रोड तक 250 मीटर में सड़क निर्माण का कार्य तीन दिनों में 55 से 60 फीसदी पूरा कर दिया. कार्यपालक अभियंता पीएन सिंह की मानें, तो अगले सप्ताह के अंत तक इस सड़क के कालीकरण का कार्य भी पूरा हो जायेगा.
आवश्यकता के अनुसार, इस मार्ग में कहीं ढलाई, तो कहीं कालीकरण का कार्य कराया जा रहा है. मालूम हो कि इस संबंध में 12 अगस्त को प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते हुए यात्रियों को होनेवाली समस्या का जिक्र किया था. साथ ही यह भी दरसाया था कि डीएम के प्रयास के बावजूद पथ निर्माण विभाग सड़क निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहा है.