छपरा के लाल ने मेडिकल की परीक्षा में दिखाया कमाल
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित हुआ. इसमें जिले के बनियापुर प्रखंड के बसंतपुर गांव व शहर के प्रभुनाथ नगर में रह रहे नलिन कुमार ओझा व सीमा देवी के पुत्र अनंत कुमार ओझा ने सफलता हासिल की है. उसे कुल 720 में 530 अंक प्राप्त हुए हैं. अनंत ने […]
ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को प्रकाशित हुआ. इसमें जिले के बनियापुर प्रखंड के बसंतपुर गांव व शहर के प्रभुनाथ नगर में रह रहे नलिन कुमार ओझा व सीमा देवी के पुत्र अनंत कुमार ओझा ने सफलता हासिल की है. उसे कुल 720 में 530 अंक प्राप्त हुए हैं.
अनंत ने दशम तक की पढ़ाई सेंट्रल स्कूल, छपरा से पूरी की. वहीं, इंटरमीडिएट रामकृष्ण मिशन, देवघर से पास किया. इससे पूर्व उसने बिहार मेडिकल- 2015 की परीक्षा पास की थी व वर्तमान में भागलपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. एआइपीएमटी के रिजल्ट आने पर परिवार में खुशी की लहर है. बाबा जी राघव ओझा, पिता नलिन ओझा, चाचा नवीन ओझा समेत प्रभुनाथ नगर मोहल्ले के कई लोगों ने सफलता पर बधाई दी.