किसानों के लिए ‘हरियाली’ एक्सप्रेस
दीघा-पहलेजा रेल पुल पर लाइट इंजन अपनी दौड़ लगा चुका है. जल्द ही इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के दौड़ने की संभावना है. ट्रेनों के परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद किसान भी लगा रहे हैं. किसानों को भरोसा है कि ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद घर से पटना की दूरी कम हो […]
दीघा-पहलेजा रेल पुल पर लाइट इंजन अपनी दौड़ लगा चुका है. जल्द ही इस मार्ग पर यात्री ट्रेनों के दौड़ने की संभावना है. ट्रेनों के परिचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद किसान भी लगा रहे हैं.
किसानों को भरोसा है कि ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद घर से पटना की दूरी कम हो जायेगी एवं यात्र सुलभ होगी.किसान भी ट्रेनों के सहारे कृषि में प्रयोग में आनेवाले सामान का क्रय कर सुविधाजनक तरीके से घर लौट जायेंगे. कृषि में उपयोग में आनेवाले सामान का जब खेती में प्रयोग होगा,
तब किसानों के खेतों में हरियाली छायेगी. वहीं, परेशानी कम होने से किसानों के चेहरे भी खिले नजर आयेंगे. इतना ही नहीं, किसानों को स्थानीय स्तर के व्यापारियों के शोषण से मुक्ति मिलेगी, वहीं, बिचौलिये भी किसानों को ज्यादा परेशान नहीं कर सकेंगे. ट्रेनों के शुरू होने पर दिघवारा, दरियापुर, परसा, सोनपुर व गड़खा प्रखंडों के किसानों के भी अच्छे दिन आयेंगे, ऐसी उम्मीद है.