आपसी मुठभेड़ में एक की मौत

पानापुर : थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मंगलवार की दोपहर मारा गया. इस घटना के बाद खजुरी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में भय एवं दहशत का माहौल है. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व विश्वनाथ सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 1:43 AM

पानापुर : थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मंगलवार की दोपहर मारा गया. इस घटना के बाद खजुरी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में भय एवं दहशत का माहौल है. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व विश्वनाथ सिंह के पुत्र बृजमोहन सिंह के रूप में हुई है.

वह एक माह पहले जेल से रिहा हुआ था. नक्सली वारदात में संलिप्त रहने के आरोप में एक वर्ष पहले बृजमोहन जेल गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खजुरी गांव के बच्च प्रसाद श्रीवास्तव अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे और उनकी पत्नी प्रमिला देवी घर में खाना लाने गयी थी,

तभी भागते हुए बृजमोहन सिंह उनके घर के अंदर जाकर छिपना चाहा, जिसका पीछा करते हुए तीन नक्सली बाइक से पहुंचे और घर में प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग कर बृजमोहन को मौत के घाट उतार दिया. नक्सली जब आश्वस्त हो गये कि बृजमोहन की मौत हो चुकी है, तब माकपा माओवादी जिंदाबाद, नक्सली जिंदाबाद का नारा लगाते हुए बाइक से चले गये. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version