भुआलपुर में विद्युतीकरण कार्य शुरू
छपरा (सदर) : मढ़ौरा प्रखंड के भुआलपुर गांव में बुधवार को डीएम दीपक आनंद की पहल पर विद्युतीकरण कार्य शुरू हो गया है. डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं विद्युतीकरण कार्य करनेवाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुला कर फटकार लगायी एवं अविलंब विद्युतीकरण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. डीएम ने विद्युतीकरण […]
छपरा (सदर) : मढ़ौरा प्रखंड के भुआलपुर गांव में बुधवार को डीएम दीपक आनंद की पहल पर विद्युतीकरण कार्य शुरू हो गया है. डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं विद्युतीकरण कार्य करनेवाली एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बुला कर फटकार लगायी एवं अविलंब विद्युतीकरण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
डीएम ने विद्युतीकरण कार्य के लिए 20 अगस्त को आजाद सोशल सोल्जर संस्था के द्वारा प्रस्तावित भूख हड़ताल को स्थगित करने की लिखित सूचना संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दिये जाने के बाद उन्हें धन्यवाद दिया. डीएम ने कहा कि यथाशीघ्र भुआलपुर गांव में विद्युतीकरण कार्य को पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.