सांईं मंदिर महोत्सव के मौके पर अष्टयाम का शुभारंभ

सीवान : मैरवा प्रखंड के कोड़रा गांव में गुरुवार को दो दिवसीय सांईं मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर महोत्सव प्रारंभ हुआ. पहले दिन 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ, पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी. पंडित बजरंगी यति ने यजमान लक्ष्मण सिंह से पूजा करायी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता व गोंडा के पड़री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 3:03 AM

सीवान : मैरवा प्रखंड के कोड़रा गांव में गुरुवार को दो दिवसीय सांईं मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर महोत्सव प्रारंभ हुआ. पहले दिन 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हुआ, पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी.

पंडित बजरंगी यति ने यजमान लक्ष्मण सिंह से पूजा करायी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता व गोंडा के पड़री कृपाल के प्रमुख राजीव सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि समापन के अवसर पर शुक्रवार को 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी है.

शुक्रवार को प्रख्यात भोजपुरी गायक दीपक दिलदार अपने भक्ति गीतों से समां बांधेंगे. मौके पर मुखिया अजय चौहान, गौतम यादव, मनोज राम, लक्ष्मण सिंह, अवधेश राय, उदय भान राय, सुनील मांझी, राजेश पंडित, कमल यादव, अजय सिंह, टुनटुन सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थिति थे.

Next Article

Exit mobile version