सरयू नदी में डूबने से छात्र की मौत, जाम
छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज सीढ़ी घाट पर सरयू नदी में डूबने से एक छात्र की मौत शनिवार को हो गयी, जिसका शव अब तक नहीं मिला है. वह मौना दलदली बाजार निवासी ललन राय के पुत्र 12 वर्षीय राजन कुमार बताया जाता है. राजन सुबह में अपने घर से पढ़ने के लिए मौना […]
छपरा (सारण) : शहर के साहेबगंज सीढ़ी घाट पर सरयू नदी में डूबने से एक छात्र की मौत शनिवार को हो गयी, जिसका शव अब तक नहीं मिला है. वह मौना दलदली बाजार निवासी ललन राय के पुत्र 12 वर्षीय राजन कुमार बताया जाता है.
राजन सुबह में अपने घर से पढ़ने के लिए मौना मध्य विद्यालय में गया था और वहीं से स्नान करने के लिए साहेबगंज सीढ़ी घाट पर सरयू नदी में गया. नदी का जल स्तर बढ़ जाने तथा जल का बहाव तेज रहने के कारण वह डूबने लगा,
जिसे आसपास स्नान कर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया, किंतु वह सफल नहीं हो सके. छात्र के नदी में डूबने की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
इसकी जानकरी जब परिजनों तथा मुहल्ले के नागरिकों को हुई, तो नागरिकों ने मेवालाल चौक के पास छपरा-पटना मेन रोड को जाम कर दिया. बाद में नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर सड़क जाम हटवाया. प्रशासन द्वारा शव ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.