साक्ष्य के लिए नहीं पहुंचे बाल रोग विशेषज्ञ
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मील हादसा मामले में अभियोजन की ओर से गवाह प्रस्तुत नहीं किया जा सका. सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में गवाही होनी थी. साक्ष्य के रूप में […]
छपरा (कोर्ट) : मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित विद्यालय में हुए मिड डे मील हादसा मामले में अभियोजन की ओर से गवाह प्रस्तुत नहीं किया जा सका.
सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में गंडामन मामले की सत्रवाद संख्या 811/13 में गवाही होनी थी. साक्ष्य के रूप में पीएमसीएच के बाल रोग विशेषज्ञ निगम प्रकाश को न्यायालय में प्रस्तुत हो अपनी गवाही दर्ज करानी थी.
परंतु, कतिपय कारणों से चिकित्सक कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हो सके. हालांकि इसकी सूचना चिकित्सक द्वारा अभियोजन को दिये जाने की बात सामने आयी है. न्यायाधीश ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि बुधवार 26 अगस्त निर्धारित की है.
उधर, साक्ष्य होना था, इसको लेकर गंडामन मामले के आरोपित मीना देवी और अजरुन राय को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. न्यायाधीश ने पेशी के उपरांत दोनों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए बुधवार को प्रस्तुत होने का आदेश दिया है.