लूट के सामान के साथ तीन गिरफ्तार

छपरा (सारण) : वारदात के दो घंटे के अंदर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट के सामान तथा नकद के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भिखारी मोड़ के पास छापेमारी कर टेंपो सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि एक अपराधी भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 11:51 PM
छपरा (सारण) : वारदात के दो घंटे के अंदर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने तीन अपराधियों को लूट के सामान तथा नकद के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने भिखारी मोड़ के पास छापेमारी कर टेंपो सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. हालांकि एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो चाकू, एक मोबाइल, ढाई हजार तथा लूटे गये सामान की बरामदगी पुलिस ने की है. गुरुवार की दोपहर के समय बसाढ़ी रोड पर टेंपो पर सवार चार अपराधियों ने फेरी लगा कर सामान बेचनेवाले तीन व्यवसायियों से चाकू का भय दिखा कर लूटपाट की. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस की सक्रियता के फलस्वरूप टेंपो सवार तीन अपराधी पकड़े गये. हालांकि एक अपराधी भाग गया.
कई मामलों में संलिप्त रहे हैं अपराधी : मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने स्वीकार किया है कि कई लूट कांडों में उनकी संलिप्तता रही है. डेढ़ माह पहले हुई लूट की घटना में कर्ण सिंह तथा अजरुन सिंह शामिल थे. इस घटना में राहुल नाम का भी एक अपराधी शामिल था. पकड़े गये अपराधियों के गिरोह में करीब एक दर्जन लोग हैं. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के दो घंटे के अंदर तीनों लुटेरों को लूट के सामान व राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई भी की जा रही है.
सुनील कुमार सिंह
पुलिस निरीक्षक, सह थानाध्यक्ष, मुफस्सिल, छपरा

Next Article

Exit mobile version