इन्फॉरमेटिक्स पत्रिका में सारण को मिली जगह

छपरा (सदर) : राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, नयी दिल्ली द्वारा प्रकाशित इन्फॉरमेटिक्स पत्रिका में सारण जिला प्रशासन के बेहतर कार्यो व सारण की धरोहर के रूप में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के संबंध में विस्तृत विवरण छपी है. जुलाई के अंक में प्रकाशित इस पत्रिका में सारण में प्रौद्योगिकी तकनीकी के क्षेत्र में पारदर्शी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 11:51 PM
छपरा (सदर) : राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, नयी दिल्ली द्वारा प्रकाशित इन्फॉरमेटिक्स पत्रिका में सारण जिला प्रशासन के बेहतर कार्यो व सारण की धरोहर के रूप में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के संबंध में विस्तृत विवरण छपी है.
जुलाई के अंक में प्रकाशित इस पत्रिका में सारण में प्रौद्योगिकी तकनीकी के क्षेत्र में पारदर्शी एवं उत्तरदायी गवर्नेस के अलावा सारण के डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, पेंशनर मैनेजमेंट सिस्टम, इंदिरा आवास की ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम, परिवहन कंप्यूटराइजेशन, राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम, लैंड रेकॉर्ड कंप्यूटराइजेशन सिस्टम आदि उपलब्धियों की चर्चा है.
इस राष्ट्रीय मैगजीन में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर पशु मेला, जो एशिया का सबसे बड़ा मेला है, उसके बारे में तथा उसके शुभारंभ के बारे में चर्चा की गयी. पत्रिका में यह भी चर्चा की गयी है कि चंद्रगुप्त मौर्य जैसे शासक भी हाथी-घोड़े खरीदने के लिए आते थे. गंगा एवं घाघड़ा के निकट अवस्थित सारण डिस्ट्रिक्ट के संबंध में जानकारियां प्रकाशित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद द्वारा इस क्षेत्र में किये गये प्रयासों की भी चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version