रजासन पंचायत के 222 आवेदन हुए अस्वीकृत
बिदुपुर : फसल क्षति मुआवजा अब तक नहीं मिलने पर सैकड़ों किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन कर रहे रजासन पंचायत के सैकड़ों किसानों ने जम कर बवाल किया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. अंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान […]
बिदुपुर : फसल क्षति मुआवजा अब तक नहीं मिलने पर सैकड़ों किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन कर रहे रजासन पंचायत के सैकड़ों किसानों ने जम कर बवाल किया और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
अंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में हो रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान मिलन सिंह, टिंकज कुमार सिंह, अमोद सिंह, कुणाल सिंह, आदित्य रंजन, सुमन यादव, मिंटू कुमार, संजीत कुमार आदि ने आरोप लगाया कि केवल रजासन पंचायत के 222 किसानों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. वैसे किसान जिनके पास जमीन है, उनके आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि जिनके पास जमीन नहीं है, उनको फसल क्षति का मुआवजा दिया गया.
किसानों का आरोप था कि पूरे प्रखंड में लगभग 533 आवेदन अस्वीकृत हुए, जबकि केवल रजासन पंचायत में ही 222 आवेदन अस्वीकृत क्यों हुए. इन किसानों ने कहा कि प्रखंड कर्मी की मिलीभगत से कुछ चुनिंदा किसानों को छोड़ बाकी सभी किसानों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है.
इस संबंध में एक माह पूर्व इन किसानों ने बीडीओ,थानाध्यक्ष, जिला कृषि पदाधिकारी, जिलाधिकारी को एक माह पूर्व आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की थी एवं चेतावनी दी थी कि अगर एक माह के अंदर मामले का निबटारा नहीं किया गया,तो धरना-प्रदर्शन करेंगे. अब तक कार्रवाई न होने पर बाध्य हो कर किसानों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.