17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम हड़ताल का सारण में रहा व्यापक असर

छपरा (सारण) : देश व्यापी आम हड़ताल का सारण जिले में बुधवार को व्यापक असर रहा. 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दस संगठनों के सदस्यों ने आम हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बैंकों, डाक घर, स्कूल. कॉलेजों में ताला लगा रहा और कामकाज बाधित रहा. बैंकों में काम काज ठप रहने से […]

छपरा (सारण) : देश व्यापी आम हड़ताल का सारण जिले में बुधवार को व्यापक असर रहा. 12 सूत्री मांगों के समर्थन में दस संगठनों के सदस्यों ने आम हड़ताल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बैंकों, डाक घर, स्कूल. कॉलेजों में ताला लगा रहा और कामकाज बाधित रहा. बैंकों में काम काज ठप रहने से करोड़ों रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ.
हड़ताल के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने शहर में रैली व जुलूस निकाल कर केंद्रीय सरकारी कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन किया. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों-कामगारों ने भी हड़ताल के समर्थन में जुलूस निकाला. भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालयों का भी ताला नहीं खुला.
हड़ताल के समर्थन में जुलूस
आम हड़ताल में शामिल सभी संगठनों की ओर से संयुक्त जुलूस शहर में निकाला गया जिसमें निर्माण कामगार यूनियन, बैंक, जीआइसी, एलआइसी, बीएसएनएल, डाकघर कर्मियों ने हिस्सा लिया.
जुलूस में चुल्हन प्रसाद सिंह, रामाशंकर सिन्हा, अजय कुमार सिंह, अहमद अली, गंगा सागर राम, सुरेश वर्मा, नागेंद्र राय, सुग्रीव गुप्ता, शिवजी दास, महेंद्र प्रभाकर, डॉ केएन सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, बीरबहादुर राय, किशोरी प्रसाद राय, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, अरुण कुमार, डॉ सत्येंद्र यादव, सुरेमन साह, पुरूषोत्तम आदि ने हिस्सा लिया.
बीएसएसआर ने दिया धरना
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेटेटिव यूनियन की ओर से श्रीनंदन पथ पर धरना का आयोजन सचिव एमके ओझा के नेतृत्व में किया गया जिसमें 12 सूत्री मांगों को जायज बताया गया और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गयी. धरना में अहमद अली, अध्यक्ष नीरज कुमार, मयंक चटर्जी, राजा, पीके त्रिपाठी, अजय कुमार आदि ने भाग लिया. हड़ताल के समर्थन में बीएसएनएल कर्मियों ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सचिव शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की.
बैंककर्मियों का धरना-प्रदर्शन
हड़ताल के समर्थन में बैंककर्मियों ने धरना दिया तथा प्रदर्शन किया. एआइबीइइए तथा एआइबीओए की ओर से विभिन्न बैंक शाखाओं के समक्ष प्रदर्शन किया गया. पंजाब नेशनल बैंक शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
सचिव एसएन पाठक, सहायक महासचिव मनोज कुमार सिंह, रंजीत कुमार मिश्र, ज्योतिष पांडेय, अशोक, दिनेश पर्वत, राजेश कुमार सिंह, संजीत कुमार, भरत प्रसाद, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, वाइबी जैन आदि ने भाग लिया. इधर सोनपुर में ट्रेड यूनियन के आहृवान पर सोनपुर में भी सभी बैंक बुधवार को बंद रहे.
बंद का समर्थन सेवनिवृत्त रेल कर्मचारी संघ की बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय लेकर भारत सरकार से मांग की गयी कि ट्रेड यूनियन की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समाधान करने का प्रयास किया जाये. बैठक में रामसागर सिंह नंद कुमार प्रसाद यादव, नंदकिशोर राम, दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव सहित अन्य सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें