17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा कचहरी स्टेशन पर हुई घटना, बरौनी से ग्वालियर जा रही थी ट्रेन

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा कचहरी स्टेशन के समीप अप ग्वालियर मेल ट्रेन में गुरुवार की रात करीब एक बजे हथियार बंद अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूट पाट की. यात्रियों द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों से मारपीट भी की. एक यात्री को कट्टा के बट से मार कर घायल […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे छपरा कचहरी स्टेशन के समीप अप ग्वालियर मेल ट्रेन में गुरुवार की रात करीब एक बजे हथियार बंद अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूट पाट की. यात्रियों द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों से मारपीट भी की. एक यात्री को कट्टा के बट से मार कर घायल कर दिया. वहीं एक अन्य यात्री इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर मेल में मार्गरक्षण कर रहे एक हवलदार, दो महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी समेत पांच को निलंबित कर दिया है श्री रंजन ने जांच टीम गठित कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही जेनरल कोच में सवार यात्रियों के साथ अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी . अपराधियों ने यात्रियों से मोबाइल, रुपये तथा अन्य सामान लूटा लिये . वैशाली जिले के बलिगांव के दरगाह टोला निवासी म. हारुण ने बताया कि लूट पाट का विरोध करने पर, अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मार कर घायल कर दिया . इस दौरान चार यात्रियों से चार मोबाइल, एक यात्री से 2800 रुपये और अन्य यात्रियों का सामान आदि अपराधियों ने लूट लिए.
घटना के समय खड़ी थी ट्रेन : छपरा कचहरी स्टेशन ग्वालियर मेल जब खड़ी थी, तभी लूट पाट की घटना हुई. लूटपाट के बाद सभी अपराधी वहीं उतर गये. घटना के बाद जब ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची तो, यात्री रेल थाने पहुंचे और घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. कई यात्री लंबी दूरी की यात्र कर रहे थे, जो लूट की घटना दर्ज कराये बिना ही ट्रेन से चले गये. छपरा कचहरी में ग्वालियर मेल का ठहराव नहीं है.
सोनपुर जीआरपी करती है मार्गरक्षण : ग्वालियर मेल ट्रेन का मार्ग रक्षण सोनपुर राजकीय रेल थाना की पुलिस करती है. छपरा कचहरी में जब लूट पाट की घटना हुई. उस समय मार्गरक्षी दल के जवान ट्रेन में थे, लेकिन घटना की उन्हें जानकारी तब हुई, जब लूट पाट के शिकार यात्री छपरा जंक्शन जीआरपी में पहुंचकर घटना की शिकायत की.
एसपी ने किया मार्ग रक्षी दल को निलंबित : इस घटना के बाद रेल पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने ग्वालियर मेल में मार्गरक्षण कर रहे एक हवलदार, दो महिला व दो पुरुष पुलिसकर्मी समेत पांच को निलंबित कर दिया है तथा लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. रेलएसपी ने बताया कि मार्गरक्षी दल के बारे में रेल डीएसपी से रिपोर्ट तलब की गयी है.
जांच में जुटी रेल पुलिस : राजकीय रेल पुलिस घटना की जांच जुट गयी है और डकैती में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. रेल एसपी श्री रंजन ने विशेष टीम का गठन किया है और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. टीम में छपरा जंक्शन के थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सीवान थानाध्यक्ष सुनिल कुमार द्विवेदी, सोनपुर थानाध्यक्ष केदार प्रसाद आदि शामिल है.
क्या कहते हैं रेल एसपी
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मार्गरक्षी दल में शामिल जवानों को निलंबित कर दिया गया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
दीपक रंजन, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें