सारण : बिहार में छपरा-आरा निर्माणाधीन पुल पर हुए सोमवार को हुए एक बड़े हादसे में पांच से छह मजदूर गंगा नदी में गिर गये. जानकारी के मुताबिक अभी तक एक शव को बरामद कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मची भगदड़ में कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर सुरक्षा एवं आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था नहीं होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य देर से शुरु हुआ.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगा नदी पर छपरा-आरा के बीच संपर्क के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य के लिये आज करीब दर्जनों मजदूर काम पर लगे थे. इसी बीच संतुलन खो देने के कारण पांच-छह मजदूर पुल से नीचे गिर गये. इसके साथ ही उनके ऊपर कंस्ट्रक्शन साम्रगी गिर गयी. जिसकी वजह से सभी गहरे पानी में समा गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. निर्माण कार्य में लगे अन्य मजदूर इधर-उधर भागने लगे. इस क्रम में कई अन्य मजदूरों के घायल होने की खबर है. सूचना पर पहुंची पुलिस नदी में गिरे मजदूरों की तलाश में जुट गयी है. इस बीच एक मजदूर के मिलने की जानकारी मिल रही है.