छपरा-पटना मेन रोड पर साइकिल सवार को बालू से लदे ट्रक ने कुचला
छपरा (सारण) : छपरा-पटना मेन रोड पर नगर थाना क्षेत्र के हवाई हड्डा के पास साइकिल सवार छात्र को बालू लदी अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की अहले सुबह कुचल डाला. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरब से पश्चिम की ओर साइकिल से जा रहे छात्र को पीछे से धक्का मारा और ट्रक में छात्र फंस गया, जिसे एक किमी तक घसीटते हुए लेकर चला गया. स्थानीय नागरिकों ने पीछा कर ट्रक को रोका और छात्र के क्षत-विक्षत हो चुके शव को निकाला. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ भी की तथा छपरा-पटना मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त : मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार के काफी प्रयास के बावजूद सड़क जाम नहीं हटा. घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ सुनील कुमार तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण पहुंचे तथा आक्रोशित नागरिकों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
इसके बाद नागरिकों ने पुलिस को शव सौंपा. करीब एक घंटा तक यातायात बाधित रहा. नगर थानाध्यक्ष के अनुसार, मृतक रौजा पोखरा निवासी जितेंद्र राय का पुत्र अमरजीत कुमार बताया जाता है, जो इंटरमीडिएट का छात्र था और कोचिंग करने सलेमपुर जा रहा था.
इस संबंध में नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुर्घटना का कारण ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू का लदान और अनियंत्रित ढंग से परिचालन करना बताया जाता है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.