छपरा (सारण) : डोरीगंज में गंगा नदी में हुई दुर्घटना में मारे गये व्यक्तियों में से अब तक पांच लोगों का शव बरामद कर लिया गया है और पांचों की पहचान की कर ली गयी है. मंगलवार को देर शाम तक नदी में डूबी नाव तथा टूट कर गिरे क्रेन को निकालने का कार्य चल रहा था.
दो मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. घटनास्थल पर दिनभर एसपी सत्यवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी जमे रहे. मृतकों में दो सारण के व तीन वैशाली के हैं. वहीं, डोरीगंज पुल के पास हुई दुर्घटना में मरे लोगों का शव ढूंढ़ने में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम दिन भर लगी रही. मालूम हो कि
डोरीगंज (सारण) और बबुरा (भोजपुर) के बीच गंगा नदी पर बन रहे सड़क पुल के पाया नंबर 46 के पास रविवार को बालू वाहक मोटरचालित नाव दुर्घटना की शिकार हो गयी. पाये के पास डाले बोल्डर (पत्थर) से टकरारने के कारण नाव दुर्घटना की शिकार हुई थी. इसी नाव को नदी से निकालने का कार्य चल रहा था.
मेला मालिक के परिजनों की नहीं थी नाव
डोरीगंज के निकट गंगा में डूबी नाव घेघटा मेले के मालिक स्व. विश्वनाथ राय के परिजनों की नहीं थी. यह नाव डोरीगंज के ही एक दूसरे व्यक्ति की थी, जिसकी पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर हुई है. इस संबंध में स्व. विश्वनाथ राय के एक परिजन ने दूरभाष पर बताया कि गंगा में जो नाव डूबी है, उससे उनके किसी भी परिजन का दूर-दूर तक रिश्ता नहीं है.