रुपये लूट भाग रहा अपराधी पकड़ाया
संवाददाता : मशरक सेंट्रल बैंक के पास अरना गांव के विपीन बिहारी के हाथ से झोले में रखे दो लाख रुपये बाइक सवार तीन अपराधी लूट कर भागने लगे. उन्हें स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक अपराधी को धर दबोचा और जम कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधी के पास […]
संवाददाता : मशरक सेंट्रल बैंक के पास अरना गांव के विपीन बिहारी के हाथ से झोले में रखे दो लाख रुपये बाइक सवार तीन अपराधी लूट कर भागने लगे.
उन्हें स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर एक अपराधी को धर दबोचा और जम
कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये अपराधी के पास ही रुपये का झोला था, जो कि बरामद हो गया.
हालांकि, उसके अन्य दो साथी अपाची बाइक लेकर भागने में सफल रहे.
उक्त राशि की निकासी सेंट्रल बैंक से चांद कुदरिया गांव के नागेंद्र पंडित द्वारा की गयी थी. लूट की होने की आशंका पर मशरक रजिस्ट्री ऑफिस में ताइद अपने मित्र विपीन बिहारी को बुला कर रुपये सुरक्षा को लेकर दे दिये.
पकड़ा गया अपराधी कटिहार जिले के कोठा थाना अंतर्गत जुड़ानगंज नया टोला गांव निवासी कल्लू पासवान है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने हाजीपुर में एक ठिकाने पर छापेमारी की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी थी.