छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा मोड़ के समीप मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 544 कार्टून में 14880 बोतल से 4833 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि नये वर्ष के अवसर पर शराब को पंजाब से छपरा लाया जा रहा था. तभी वाहन चेकिंग के क्रम में उमधा मोड़ के समीप एक कंटेनर जो पंजाब नंबर का था उसे तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के क्रम में उक्त कंटेनर से शराब की बड़ी खेप बारामद की गयी. हालांकि उक्त कंटेनर चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस गाड़ी मे लगे जीपीएस के माध्यम से शराब माफियाओं तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश में लगी है. नये वर्ष के लिए शराब तस्कर शराब की खेप मंगाये थे. लेकिन उनके मंसूबों पर पुलिस ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गयी है.
रेलकर्मी से मोबाइल छीनकर भाग रहे उचक्कों को पुलिस ने दबोचा
नयागांव. सोनपुर निवासी एक रेलकर्मी के साथ छपरा कचहरी स्टेशन पर मोबाइल छिनैती की घटना हुई. सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर घात लगाए दो उचक्कों ने रेलकर्मी धनंजय कुमार के हाथ से मोबाइल झपटकर भागने की कोशिश की. हालांकि, धनंजय ने तत्परता दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और पुलिसकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए दोनों आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. धनंजय कुमार, जो परिचालन विभाग में कार्यरत हैं, ने इस घटना को लेकर छपरा कचहरी रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब वह प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पैनल रूम के सामने खड़े थे. इसी दौरान दोनों नाबालिग उचक्के अचानक आए और उनका मोबाइल छीनकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों नाबालिग हैं, जिनमें एक कटहरी बाग और दूसरा पत्थर बाजार, छपरा का रहने वाला है. रेल पुलिस ने दोनों के पास से चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है