profilePicture

आरोपित विद्युतकर्मियों पर आरोपपत्र होगा दाखिल

पुलिस ने डीएम से मांगा अभियोजन की स्वीकृति का आदेश मामला विद्युत भंडार से जालसाजी कर सामान को गायब करने का कनीय अभियंता, दो सहायकों एवं ठेकेदार के खिलाफ लगे आरोपों को अनुसंधान में पुलिस ने पाया सत्य छपरा (सारण) : विद्युत विभाग के तीन कर्मियों तथा एक ठेकेदार के खिलाफ जालसाजी एवं गबन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 1:56 AM

पुलिस ने डीएम से मांगा अभियोजन की स्वीकृति का आदेश

मामला विद्युत भंडार से जालसाजी कर सामान को गायब करने का
कनीय अभियंता, दो सहायकों एवं ठेकेदार के खिलाफ लगे आरोपों को अनुसंधान में पुलिस ने पाया सत्य
छपरा (सारण) : विद्युत विभाग के तीन कर्मियों तथा एक ठेकेदार के खिलाफ जालसाजी एवं गबन के आरोप में अभियोजन चलाने की स्वीकृति पुलिस ने जिलाधिकारी से मांगी है.
भगवान बाजार थाने की पुलिस ने कांड संख्या 151/14 में चार आरोपितों के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति आदेश देने के लिए अनुरोध किया है. यह मामला विद्युत विभाग के केंद्रीय भंडार से विद्युत सामग्री का गबन करने तथा जालसाजी करने से जुड़ा हुआ है.
पुलिस ने आरोप को पाया सत्य : भगवान बाजार थाने में कनीय अभियंता तथा दो सहायकों एवं ठेकेदार के खिलाफ दर्ज जालसाजी एवं गबन के आरोप को पुलिस ने जांच में सही पाया है.
अनुसंधानकर्ता द्वारा डीएम को भेजे गये अनुरोध पत्र में कहा गया है कि गवाहों के बयान, घटनास्थल के निरीक्षण, पर्यवेक्षण के दौरान आरोप सत्य पाया गया तथा सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित करने के पहले स्वीकृति आदेश प्राप्त करना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version