ग्रामीण क्षेत्रों में भी याद किये गये गांधी-शास्त्री
स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी छपरा : पूरी दुनिया में बढ़ रही अशांति, आतंकवाद व भ्रष्टाचार का एक मात्र इलाज गांधी के दर्शन को अपनाना है. उक्त बातें दिल्ली से आये प्रसिद्ध गांधीवादी रामचंद्र जी ने जलालपुर स्थित गांधी सेवा आश्रम में गांधी जयंती के अवसर पर कहीं. उन्होंने अहिंसा एवं गांधी द्वारा प्रतिपादित दर्शन […]
स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
छपरा : पूरी दुनिया में बढ़ रही अशांति, आतंकवाद व भ्रष्टाचार का एक मात्र इलाज गांधी के दर्शन को अपनाना है.
उक्त बातें दिल्ली से आये प्रसिद्ध गांधीवादी रामचंद्र जी ने जलालपुर स्थित गांधी सेवा आश्रम में गांधी जयंती के अवसर पर कहीं. उन्होंने अहिंसा एवं गांधी द्वारा प्रतिपादित दर्शन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला.
मौके पर मिथिलेश सिंह, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, विनोद बाबू, ओमप्रकाश गिरि, सदन सिंह, रमेश तिवारी, रामकुमार सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन बबलू राही ने किया.
इस अवसर पर राजकीय बुनियादी अभ्यास शाला बंगरा, उमवि संवरी पूरी टोला, उमवि जलालपुर आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. मौके पर केदारनाथ सिंह, मुंशी मियां, बजेंद्र कुमार, शिव कुमार बैठा, सुरेंद्रनाथ मिश्र, उमेश कुमार, विनोद आदि शामिल थे.
पानापुर संवाददाता के अनुसार उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहां, उमवि कोंध, आरएन पब्लिक स्कूल बेलौर सहित विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली. रामाशंकर प्रसाद, नवल किशोर राय, संजय सिंह, राज शेखर तिवारी, विनोद कुमार यादव, मो तैयब आदि शामिल थे.
वहीं, प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया. लहलादपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया. प्रभातफेरी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक मुकुुल मिश्र, प्रेमचंद्र ठाकुर, नयन पति कुमारी, शत्रुघ्न कुमार, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, कल्पनाथ राम आदि शामिल थे.
तमनपुरा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें काफी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया. अभियान का नेतृत्व एनवाइसी मनीषा कुमारी ने किया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार, मिश्री लाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय, कन्हौली के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मौके पर राकेश कुमार द्विवेदी, सच्चिदानंद सिंह, शिवपूजन यादव आदि शामिल थे.
वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बदौली के छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. नेतृत्व एचएम सच्चितानंद शर्मा ने किया. शिवनाथ साह, दीप शिखा आदि मौजूद थे.