profilePicture

मांझा पुलिस ने केमिकल लदा ट्रक जब्त किया

गोपालगंज : मांझा पुलिस ने केमिकल से लदे ट्रक को नेशनल हाइवे – 28 के छवही के पास से जब्त किया है. पुलिस ट्रकचालक से सघन पूछताछ में जुटी है. केमिकल को लेकर एक बड़े रैकेट के उद्भेदन होने की संभावना पुलिस को है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रकों की जांच के दौरान पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 12:15 AM

गोपालगंज : मांझा पुलिस ने केमिकल से लदे ट्रक को नेशनल हाइवे – 28 के छवही के पास से जब्त किया है. पुलिस ट्रकचालक से सघन पूछताछ में जुटी है.

केमिकल को लेकर एक बड़े रैकेट के उद्भेदन होने की संभावना पुलिस को है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रकों की जांच के दौरान पाया गया कि कानपुर से केमिकल लेकर कोलकाता-मोहनिया के रास्ते जानेवाले ट्रक गोपालगंज के रास्ते रैकेट के प्रभाव में आकर जा रहा था. ट्रक पर कौन-सा केमिकल लदा है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है.

केमिकल दवा बनाने की कंपनी के नाम पर निकला था. पुलिस को संभावना है कि चालक ने जान-बूझ कर रास्ता बदल कर बलथरी चेक पोस्ट पर चकमा देकर बिहार में इंट्री की. इंट्री करने के बाद अधिकारियों को चकमा देकर कहीं और बेचने की तैयारी थी.

इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पूरे मामले की तहकीकात के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version