अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन गिरफ्तार

ओड़िशा के भद्रक टाउन में चार किलो सोना व पांच किलो चांदी लूट में थे शामिल छपरा (सारण)/जलालपुर : थाना क्षेत्र के अशोक नगर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर लूट के आभूषण के साथ अंतर प्रांतीय लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. ओड़िशा के भद्रक में 13 सितंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 12:51 AM

ओड़िशा के भद्रक टाउन में चार किलो सोना व पांच किलो चांदी लूट में थे शामिल

छपरा (सारण)/जलालपुर : थाना क्षेत्र के अशोक नगर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर लूट के आभूषण के साथ अंतर प्रांतीय लुटेरा गिरोह के तीन अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
ओड़िशा के भद्रक में 13 सितंबर को हुई लूट में तीनों अपराधी शामिल थे. शाहा ज्वेलर्स से चार किलो सोना, पांच किलो चांदी तथा सवा लाख रुपये की लूट हुई थी.
इसमें तीन अपराधी संलिप्त थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कर्ण ने बताया कि ओड़िशा की भद्रक पुलिस के द्वारा जलालपुर थाने की पुलिस के सहयोग से सोमवार को दोपहर में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से एक सोने की अंगूठी, दो सोने का मंगल सूत्र तथा नकद की बरामदगी की गयी है.
दो अपराधी ओड़िशा में पकड़ाये : इस लूट की घटना में संलिप्त दो अपराधियों की पुलिस ने ओड़िशा से ही गिरफ्तार कर लिया है. ओड़िशा में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर तीन अपराधियों को जलालपुर के अशोक नगर से किया गया है.
ओड़िशा में गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल तथा यहां पकड़े गये अपराधियों के मोबाइल को पुलिस ने सर्विलांस पर रखा था, जिसके आधार पर तीनों पकड़ा गया.
छापेमारी दल में थे शामिल : ओड़िशा के भद्रक टाउन थाने के दारोगा मनोज रावत, पारस मोहंती समेत छह सदस्यीय टीम ने जलालपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के सहयोग से तीनों अपराधियों को पकड़ा.
तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी से अशोक नगर के ग्रामीण आश्चर्यचकित हैं. गिरफ्तारी के पहले तक तीनों के बारे में ग्रामीणों का दृष्टिकोण सभ्य नागरिक का था. जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब भीषण लूट में संलिप्त होने की जानकारी दी तो ग्रामीण हैरान रह गये.
क्या है मामला : ओड़िशा के भद्रक जिले के भद्रक नगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध आभूषण व्यवसायी धनेश साह की दुकान से चार किलो सोना, पांच किलो चांदी तथा एक लाख 25 हजार रुपये हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट लिये थे.
यह घटना 13 सितंबर, 2015 की शाम सात बजे की है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दो दिनों पहले ओड़िशा से दो अपराधी पकड़े गये. पकड़े गये अपराधियों ने ही इन तीनों का नाम बताया और मोबाइल नंबर भी दिया.
कोर्ट में होगी पेशी : तीनों अपराधियों को व्यवहार न्यायालय में पेश किया जायेगा और न्यायालय से अनुमति लेकर तीनों अपराधियों को ओड़िशा में लाया जायेगा. साथ ही सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है. संभव है कि मंगलवार को न्यायालय में पेशी तथा मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूर्ण होगी.

Next Article

Exit mobile version