Chhapra News : 55 फुट के रावण और 50 फुट के मेघनाथ के पुतले का होगा दहन
Chhapra News :
छपरा. इस बार राजेंद्र स्टेडियम में 55 फुट का रावण और 50 फुट के मेघनाथ को राम की सेना धराशायी करेगी. विजयादशमी समारोह समिति ने इस बार कुछ खास करने का निर्णय किया है. आधुनिक आतिशबाजी के बीच लेजर लाइट प्रदर्शन की भी तैयारी हो रही है. समिति के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. रावण और मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
समिति के द्वारा दर्शकों को कोई समस्या ना हो, इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रावण वध कार्यक्रम के बाद आसानी से लोग स्टेडियम से निकल सके इसके लिए कई तरह के व्यवस्था की जा रही है. स्टेडियम में प्रवेश के लिए पूरे शहर में यातायात व्यवस्था को परिवर्तित किया गया है.कुछ अलग करने की तैयारी में समिति
समिति के विभूति नारायण शर्मा, वरुण प्रकाश राजा एवं राजेश फैशन ने लिया। इस बार 55 फुट का रावण और 50 फुट का मेघनाथ बनाया जा रहा है. इस बार का रावण और मेघनाथ बेहद खास है क्योंकि इसको बाहर की टीम ने बनाया है.आतिशबाजी के साथ-साथ बीम शो का आयोजन भी होना है. विजयादशमी समारोह समिति सभी सारण वासियों का 12 अक्टूबर को राजेंद्र स्टेडियम में हार्दिक अभिनंदन करता है.1992 से आयोजित होता है समारोह
समिति के अधिकारी विभूति नारायण शर्मा के अनुसार 1992 से विजयदशमी समारोह मनाया जाता रहा है. इसके पहले छोटे स्तर पर कहीं दूसरे जगह आयोजित होता था. पहले काफी कम लोग आते थे अब रावण वध देखने के लिए काफी संख्या में लोग आने लगे हैं. समिति के सुनील कुमार सिंह के अनुसार पूरे आयोजन संपन्न करने के लिए 2 लाख से अधिक रुपए खर्च किए जाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है