आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दो दर्जन मामले दर्ज भाजपा के सात, बीएसपी के एक, जदयू के तीन, आरजेडी के तीन समेत 24 शामिल पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुनेश्वर चौधरी, उदित राय, कन्हैया सिंह, डॉ देवरंजन सिंह आदि शामिल गत लोकसभा चुनाव में महज 22 मामले हुए थे दर्ज संवाददता, छपरा (सदर)भारत के निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को नियमों के तहत कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर कई निर्देश जारी किये हैं. परंतु, आयोग के सारे निर्देश व प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई उम्मीदवार या उनके समर्थक आदर्श आचार संहिता को तोड़ने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखा रहे हैं. अधिकतर उम्मीदवार या उनके समर्थक कहीं-न-कहीं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन में कोताही बरत रहे हैं. तभी तो अब तक जिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा तैनात सर्विलांस टीम या अन्य पदाधिकारियों द्वारा दो दर्जन मुकदमें दर्ज किये जा चुके हैं, जो इस बात को दरसाते हैं कि चुनाव लड़नेवाले अधिकतर उम्मीदवार आचार संहिता से संबंधित मुकदमों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. तभी तो इस विधानसभा चुनाव में लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. गत लोकसभा चुनाव 2014 में 22 मुकदमे हुए थे दर्ज गत वर्ष लोकसभा आम चुनाव में सारण जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 22 मामले दर्ज हुए थे. इसमें अनधिकृत रूप से बैनर पोस्टर लगाने, नियम के विरुद्ध वाहन का उपयोग करने, अनधिकृत रूप से वर्जित क्षेत्र में प्रवेश करने, तोड़-फोड़ आदि से संबंधित मामले शामिल हैं. इसमें सारण तथा महाराजगंज क्षेत्र में उम्मीदवार रहे राजीव प्रताप रूडी, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आदि के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मुकदमे दर्ज हुए थे. अब तक दर्ज मुकदमों में सात बीजेपी उम्मीदवार व समर्थकों पर: जिला प्रशासन द्वारा 10 सितंबर से अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के जो दो दर्जन मुकदमे दर्ज कराये गये हैं उनमें मांझी के बसपा प्रत्याशी राजेश त्यागी के विरुद्ध ग्रामीण ललन ओझा के द्वारा मांझी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बिना परमिशन के गृहस्वामी के मकान पर पोस्टर लगाया था. इसी प्रकार महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी डॉ कुमार देवरंजन सिंह के विरुद्ध दरियापुर थाने में 23 सितंबर को. वहीं, नगर थाने में 24 सितंबर को कृष्णा सिंह के विरुद्ध सीओ सदर ने बैनर-पोस्टर के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया था. उसी दिन राजद तथा कांग्रेस समर्थक हरेराम यादव, ज्ञानेंद्र पांडेय, मनन यादव समेत 10 पर 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ. 27 सितंबर को तरैया के डीसीओ ने भाजपा के बैनर-पोस्टर से लदी गाड़ी को जब्त कर तरैया थाने में मुकदमा दर्ज किया था. वहीं, तरैया टाउन पीएस में कन्हैया सिंह के विरुद्ध 27 सितंबर को, छपरा सदर सीओ ने तथा मांझी सीओ ने निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र नाथ मिश्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. एक अक्तूबर को बनियापुर सीओ ने सहाजितपुर थाने में भाजपा समर्थक के विरुद्ध, तीन अक्तूबर को एकमा के निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सिंह के विरुद्ध कोपा थाने में, तो उसी दिन छपरा सदर सीओ ने छपरा के निर्दलीय प्रत्याशी उदित राय तथा बीजेपी समर्थक चंदन कुमार, रंजन कुमार समेत पांच लोगों पर झंडा एवं पार्टी के सिंबल के दुरुपयोग का मुकदमा, नगर एवं दरियापुर थाने में करायी है. चार अक्तूबर को गड़खा के राजद प्रत्याशी मुनेश्वर चौधरी के विरुद्ध मनमाने ढंग से मीटिंग करने के विरुद्ध गड़खा थाने में, तो एनडीए समर्थकों के विरुद्ध अमनौर थाने में बैनर-पोस्टर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया. इसी प्रकार पांच सितंबर को मांझी के पूर्व मंत्री व मांझी के सपा प्रत्याशी गौतम सिंह, तो अमनौर के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार के विरुद्ध सदर सीओ ने अलग-अलग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस प्रकार मढ़ौरा, तरैया आदि विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दर्ज करनेवाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों के विरुद्ध सात अक्तूबर तक दो दर्जन मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. अब तक जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज 18 मामलों के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर भेजा जा चुका है. वहीं, शेष दर्ज मामले डीएम की गोपनीय शाखा में मिलने के बाद आयोग को भेजे जायेंगे. कुमार विनोद ओएसडी सह प्रभारी पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता, कोषांग, सारण
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दो दर्जन मामले दर्ज
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अब तक दो दर्जन मामले दर्ज भाजपा के सात, बीएसपी के एक, जदयू के तीन, आरजेडी के तीन समेत 24 शामिल पूर्व मंत्री गौतम सिंह, मुनेश्वर चौधरी, उदित राय, कन्हैया सिंह, डॉ देवरंजन सिंह आदि शामिल गत लोकसभा चुनाव में महज 22 मामले हुए थे दर्ज संवाददता, छपरा (सदर)भारत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement