अब तक हुए कुल 108 नामांकन

अब तक हुए कुल 108 नामांकन छपरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15 नामांकन पत्र दाखिल प्रशासन को इस विधानसभा क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट लगाने की होगी मजबूरी छपरा (सदर). विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की संख्या लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही है. अब तक कुल 108 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 7:39 PM

अब तक हुए कुल 108 नामांकन छपरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 15 नामांकन पत्र दाखिल प्रशासन को इस विधानसभा क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट लगाने की होगी मजबूरी छपरा (सदर). विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की संख्या लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही है. अब तक कुल 108 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं. इनमें आठ महिलाएं शामिल हैं. नामांकन आठ अक्तूबर तक होना है. परंतु, सात अक्तूबर तक छपरा विधानसभा क्षेत्र में 15, तो मांझी व अमनौर विधानसभा क्षेत्रों में 13-13, मढ़ौरा में 12 तथा तरैया व सोनपुर में 11-11 परचे दाखिल हो चुके हैं. सबसे कम छह परचे बनियापुर, आठ एकमा में, नौ गड़खा में, 10 परसा में दाखिल हुए हैं. छपरा विधानसभा क्षेत्र में 15 उम्मीदवारों के सात अक्तूबर तक नामांकन दाखिल करने के बाद प्रशासन के समक्ष अब उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है, तो जिला प्रशासन को दो बैलेट यूनिट लगाने पड़ सकते हैं. इसकी वजह यह है कि इवीएम के बैलेट यूनिट में नोटा समेत अधिकतम 16 बटन ही होते हैं. इसी प्रकार मांझी व अमनौर में भी अंतिम दिन उम्मीदवार दो से ज्यादा बढ़ते हैं, तो अतिरिक्त यूनिट लगने की संभावना बढ़ती है. हालांकि जिला प्रशासन को नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच तथा नामांकन पत्र वापसी की तिथि के बाद ही 15 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर अतिरिक्त यूनिट बढ़ने की संभावना है. हालांकि छपरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 24 नामांकन पत्र बिके हैं. ऐसी स्थिति में छपरा विधानसभा क्षेत्र दो बैलेट यूनिट लगाने की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version