मशरक प्रखंड जदयू के पदाधिकारियों का इस्तीफा
मशरक प्रखंड जदयू के पदाधिकारियों का इस्तीफा छपरा (सदर). मशरक प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दल से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देनेवाले पार्टी के पदाधिकारियों में ब्रजेश सिंह, परमात्मा तिवारी, संजय सोनी, शगीर अहमद, हेम नारायण चौधरी, अजय शर्मा, […]
मशरक प्रखंड जदयू के पदाधिकारियों का इस्तीफा छपरा (सदर). मशरक प्रखंड जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने दल से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से अपनी कमेटी के सदस्यों के साथ इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देनेवाले पार्टी के पदाधिकारियों में ब्रजेश सिंह, परमात्मा तिवारी, संजय सोनी, शगीर अहमद, हेम नारायण चौधरी, अजय शर्मा, सवलिया तिवारी समेत ढाई दर्जन जदयू कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा प्रदेश जदयू अध्यक्ष को भेज दिया है.