वनपोषक की पिटाई
दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत में मनरेगा द्वारा लगाये गये वृक्षों के पशुओं द्वारा बरबाद करने से रोके जाने पर वन पोषक राजेंद्र राय की जम कर पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में श्री राय ने थाने में धर्मेद्र प्रसाद एवं अजरुन सिंह समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी […]
दाउदपुर (मांझी). थाना क्षेत्र के इनायतपुर पंचायत में मनरेगा द्वारा लगाये गये वृक्षों के पशुओं द्वारा बरबाद करने से रोके जाने पर वन पोषक राजेंद्र राय की जम कर पिटाई कर दी गयी. इस संबंध में श्री राय ने थाने में धर्मेद्र प्रसाद एवं अजरुन सिंह समेत चार व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीएसआइ अजय पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.