अध्यापक के रूप में दिखे कुलपति

अध्यापक के रूप में दिखे कुलपति राजेंद्र कॉलेज में छात्रों को पढ़ायाछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज में प्राध्यापक की भूमिका में दिखे. कुलपति कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य डॉ आरएस राय से कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में पहले चर्चा की, फिर उन्होंने छात्रों को पढ़ाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:34 PM

अध्यापक के रूप में दिखे कुलपति राजेंद्र कॉलेज में छात्रों को पढ़ायाछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता गुरुवार को राजेंद्र कॉलेज में प्राध्यापक की भूमिका में दिखे. कुलपति कॉलेज पहुंचे और प्राचार्य डॉ आरएस राय से कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में पहले चर्चा की, फिर उन्होंने छात्रों को पढ़ाने की इच्छा जतायी. फिर क्या था, लग गया क्लास और कुलपति प्रो. गुप्ता पहुंच गये पढ़ाने. यह पहला अवसर था, जब कुलपति ने राजेंद्र कॉलेज में छात्रों को पढ़ाया. उन्होंने छात्रों को मुख्य रूप से डीएनए के बारे में विस्तार से बताया. बायो केमेस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी तथा बायोटेक्नेलॉजी के छात्रों ने भाग लिया. कुलपति ने डीएनए और प्रोटीन के बारे में छात्रों को पढ़ाया. इस दौरान छात्रों ने विभिन्न विषयों से जुड़े सवाल किये, जिसका जवाब कुलपति ने सहज-सरल ढंग से दिया. छात्रों ने भी काफी दिलचस्पी दिखायी और कुलपति द्वारा बताये गये विषय वस्तु को बेहतर ढंग से समझने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version