ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत दिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के परमेश्वर महतो के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, […]
ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत दिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क पर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गांव के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसी गांव के परमेश्वर महतो के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उक्त व्यक्ति शौच करने जा रहा था. इसी बीच ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. मृतक के पोते के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.