जालसाजी कर सिपाही बननेवाले दो गये जेल

जालसाजी कर सिपाही बननेवाले दो गये जेल सारण में अब तक हो चुकी है तीन की गिरफ्तारीमामला लिखित परीक्षा में दूसरे को बैठाने कासंवाददाता, छपरा (सारण)सिपाही के पद पर चयन में जालसाजी करनेवाले दो नवचयनित सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी करने के आरोप में नगर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 9:06 PM

जालसाजी कर सिपाही बननेवाले दो गये जेल सारण में अब तक हो चुकी है तीन की गिरफ्तारीमामला लिखित परीक्षा में दूसरे को बैठाने कासंवाददाता, छपरा (सारण)सिपाही के पद पर चयन में जालसाजी करनेवाले दो नवचयनित सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी करने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि विज्ञापन संख्या 1/2014 के द्वारा सिपाही पद पर भरती निकाली गयी थी. केंद्रीय चयन पर्षद ने चयनित अभ्यर्थियों को योगदान करने के लिए जिले का आवंटन किया, जिसमें योगदान करनेवाले नवचयनित सिपाहियों में से दो का हस्ताक्षर एवं अंगुठे के निशान की जांच में अंतर पाया गया. जालसाजी करनेवाले दोनों सिपाहियों में एक महिला भी शामिल हैं. दोनों अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति (स्कॉलर) को बैठाया गया था. पकड़े गये सिपाहियों में भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के अठगांवा शंकरपुर के अरविंद प्रसाद मंडल की पुत्री निशा कुमारी तथा रोहतास जिले के विक्रमगंज निवासी सुदर्शन सिंह के पुत्र संजय कुमार शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिचारी प्रवर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चलें कि इसके पहले भी सिपाही को बहाली में जालसाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अभी कई अन्य सिपाही भी जांच के घेरे में हैं और पुलिस के द्वारा इसकी जांच करायी जा रही है. लिखित परीक्षा में अपने बदले दूसरे व्यक्ति (स्कॉलर) बैठानेवालों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version