प्रभात खबर मॉनसून धमाका का हुआ लकी ड्रॉ
प्रभात खबर माॅनसून धमाका का हुआ लकी ड्राॅप्रथम पुरस्कार के रूप में संजय वर्मा को मिलेगा फ्रिजछपरा. प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये माॅनसून धमाके का प्रथम लक्की ड्राॅ पटना कार्यालय में गुरुवार को निकाला गया. फाइनेंस हेड कौशल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गये ड्रॉ में शहर के सलेमपुर लाह बाजार […]
प्रभात खबर माॅनसून धमाका का हुआ लकी ड्राॅप्रथम पुरस्कार के रूप में संजय वर्मा को मिलेगा फ्रिजछपरा. प्रभात खबर द्वारा शुरू किये गये माॅनसून धमाके का प्रथम लक्की ड्राॅ पटना कार्यालय में गुरुवार को निकाला गया. फाइनेंस हेड कौशल अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गये ड्रॉ में शहर के सलेमपुर लाह बाजार स्थित वर्मा निवास के संजय वर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में फ्रिज का इनाम दिये जाने की घोषणा की गयी. इसके अलावा सैकड़ों लोगों को अन्य पुरस्कार के तहत चांदी का सिक्का, ट्रैवलिंग बैग, लंच बॉॅक्स समेत कई उपयोगी सामान पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे. शीघ्र ही इसकी सूचना प्रभात खबर में प्रकाशित की जायेगी. प्रभात खबर में नये पाठकों के लिए भी माॅनसून धमाका नामांकन के तहत कूपन निकाला जा रहा है. इसमें नये व पुराने पाठक शामिल होकर इनाम जीत सकते हैं.