झोंपड़ीनुमा नवसृजित प्रा. वि. की पलानी गिरी, 11 घायल
झोंपड़ीनुमा नवसृजित प्रा. वि. की पलानी गिरी, 11 घायल तरैया के टीकमपुर की घटनारेफरल अस्पताल में सभी घायलों का उपचार हुआएसएसबी के जवानों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचायानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैयाप्रखंड के टीकापुर गांव में झोंपड़ीनुमा पलानी में चल रहा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुरुवार की दोपहर बाद अचानक गिर […]
झोंपड़ीनुमा नवसृजित प्रा. वि. की पलानी गिरी, 11 घायल तरैया के टीकमपुर की घटनारेफरल अस्पताल में सभी घायलों का उपचार हुआएसएसबी के जवानों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचायानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, तरैयाप्रखंड के टीकापुर गांव में झोंपड़ीनुमा पलानी में चल रहा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुरुवार की दोपहर बाद अचानक गिर पड़ा, जिसमें विद्यालय के 11 बच्चे दब कर घायल हो गये. घायल सभी बच्चों का इलाज रेफरल अस्पताल, तरैया में हुआ. चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च कर रहे एसएसबी के जवानों ने घायल बच्चो को अस्पताल पहुंचाया. समन्वयक उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त नवसृजित विद्यालय की स्थापना 2014 में हुई थी. अभी जमीन आवंटित नहीं है. ग्रामीणों के सहयोग से एक पलानी में विद्यालय का संचालन होता है. किसी कारण से पलानी गिर पड़ी. समन्वयक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बच्चों के उपचार के बाद घर पहुंचा दिया गया. उक्त विद्यालय में एक शिक्षक बसंत कुमार पदस्थापित हैं. घायल बच्चों में दीक्षा कुमारी, शांति कुमार, सपना कुमारी, संध्या कुमारी, नंद किशोर, बिट्टू, काजल कुमारी, नासिर हुसैन आदि का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ. इलाज के बाद समन्वयक श्री श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को घर पहुंचाया. घटना की सूचना पाकर तरैया बीइओ अशोक कुमार, समन्वयक नवल किशोर यादव ने अस्पताल पहुंच कर बच्चों का इलाज कराया.