एसएसबी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान
एसएसबी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान रेफरल अस्पताल को स्वच्छ व सुंदर बनायाफोटो तरैया से है, कैप्प्शन होगा : सफाई अभियान चलाते एसएसबी के जवानतरैया. प्रखंड के रेफरल अस्पताल की बगल में स्थित एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को भारत स्वच्छता अभियान के तहत अस्पताल परिसर की सफाई की. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व […]
एसएसबी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान रेफरल अस्पताल को स्वच्छ व सुंदर बनायाफोटो तरैया से है, कैप्प्शन होगा : सफाई अभियान चलाते एसएसबी के जवानतरैया. प्रखंड के रेफरल अस्पताल की बगल में स्थित एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को भारत स्वच्छता अभियान के तहत अस्पताल परिसर की सफाई की. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एसएसबी के इंस्पेक्टर मेधाचंद सिंह ने किया. एसएसबी के दर्जनों जवानों ने अस्पताल व परिसर की सफाई की. जवानों ने लोगों से स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के नारे लगवाये. मौके पर एसएसबी के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार पुरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद, नरेंद्र किशोर सिंह समेत एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल थे.