ग्राहकों का इंतजार करते दिखे दुकानदार
ग्राहकों का इंतजार करते दिखे दुकानदारनवरात्र के दूसरे दिन मंदिर में अपेक्षाकृत कम दिखी भीड़नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराविधानसभा चुनाव का असर प्रखंड के आमी अवस्थित मां अंबिका के दरबार में भी देखने को मिल रहा है. चुनाव के कारण इस वर्ष दरबार में पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में अपेक्षाकृत कमी […]
ग्राहकों का इंतजार करते दिखे दुकानदारनवरात्र के दूसरे दिन मंदिर में अपेक्षाकृत कम दिखी भीड़नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. संवाददाता, दिघवाराविधानसभा चुनाव का असर प्रखंड के आमी अवस्थित मां अंबिका के दरबार में भी देखने को मिल रहा है. चुनाव के कारण इस वर्ष दरबार में पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी है. पहले शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक मंदिर का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से भरा रहता था एवं श्रद्धालुओं को पाठ करने के लिए परिषद में मौजूद जगह खाली होने का इंतजार करना पड़ता था. वहीं, इस वर्ष मां के दरबार में श्रद्धालुओं की वैसी भीड़ नजर नहीं आ रही है. हालांकि नवरात्र के पहले दिन भीड़ दिखी थी. कई दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आये. आमदनी में गिरावट से दुकानदार चिंतित भी दिखे. दुकानदार राजेश भगत व गणेश भगत समेत कई दुकानदारों ने कहा कि पूर्व के वर्षों में नवरात्र में जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलावा समीपवर्ती जिलों से श्रद्धालु काफी संख्या में मां के दर्शन के लिए पहुंचते थे. मगर इस वर्ष चुनाव को लेकर कहीं श्रद्धालु चुनावी कार्यों में व्यस्त हैं, तो वाहनों की धर-पकड़ में तेजी व सामान्य वाहनों में चल रही भीड़ के कारण श्रद्धालु पर्याप्त में दर्शन के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. इससे संख्या में गिरावट आयी है.