भाजपा को जनता देगी जवाब
भाजपा को जनता देगी जवाब अमनौर : अगड़ा, पिछड़ा व हिंदू-मुसलिम के नाम पर चुनाव लड़नेवाली भाजपा को इस बार जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. पूरे देश की निगाह बिहार चुनाव पर है. उक्त बातें महागंठबंधन के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह मंटू के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद […]
भाजपा को जनता देगी जवाब
अमनौर : अगड़ा, पिछड़ा व हिंदू-मुसलिम के नाम पर चुनाव लड़नेवाली भाजपा को इस बार जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. पूरे देश की निगाह बिहार चुनाव पर है.
उक्त बातें महागंठबंधन के प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह मंटू के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉ शकील अहमद ने अमनौर हाइस्कूल मैदान में कहीं.
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि महागंठबंधन का निर्माण दिग्भ्रमित करनेवाली भाजपा को रोकने के लिए किया गया है. सभा को पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, काशीनाथ सिंह, मदन मोहन झा आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता जयंत सिंह ने की. संचालन प्रवीण कुमार सिंह ने किया.
बसपा प्रत्याशी ने किया दौराछपरा. छपरा के बसपा प्रत्याशी सुभाष राय उर्फ झरीमन राय ने विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने खुद को सभी लोगों के सुख-दुख का साथी बताते हुए मतदान की अपील की. दौरे में देवेंद्र राय, सलाउद्दीन खां, धर्मनाथ बैठा आदि शामिल थे.