परसा : रामविलास पासवान ने कहा जातीय बंटवारे के नाम पर लालू-राबड़ी ने बिहार में 15 वर्षों तक राज किया एवं दलित-महादलित को बांट कर नीतीश ने 10 वर्षों तक सत्ता चलायी, मगर विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ. मस्तीचक हाइस्कूल के मैदान में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि जिन्हें अपने बेटों के जन्मदिवस का अंतर नहीं पता व जिन्होंने अपने बेटों को उच्च शिक्षा नहीं दी, वह कैसे विकसित व शिक्षित बिहार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के सामने उनके दोनों बेटे कहीं नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्र में मंत्री था, तो मंडल कमीशन को लागू कर वंचितों को हक दिलाया. 2010 में मैंने जब प्रदेश में मुसलिम मुख्यमंत्री की बात की, तो किसी ने साथ नहीं दिया. आज लोग दलित-महादलित व मुसलिम की दुहाई दे रहे हैं. श्री पासवान ने उम्मीदवार छोटेलाल राय के पक्ष में वोट मांगा.