अपने आसपास गंदगी फैलाने से रोकें

अपने आसपास गंदगी फैलाने से रोकेंएसएसबी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान जवानों के स्वागत में स्कूली छोत्रों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम नोट. फोटो नंबर 15 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- स्वच्छता अभियान चलाते एसएसबी के जवान मांझी. स्वच्छ व सुदृढ़ भारत के लिए साहसिक नौका अभियान के तहत गुरुवार को एसएसबी के जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:57 PM

अपने आसपास गंदगी फैलाने से रोकेंएसएसबी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान जवानों के स्वागत में स्कूली छोत्रों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम नोट. फोटो नंबर 15 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- स्वच्छता अभियान चलाते एसएसबी के जवान मांझी. स्वच्छ व सुदृढ़ भारत के लिए साहसिक नौका अभियान के तहत गुरुवार को एसएसबी के जवानों ने मांझी बाजार की सफाई की. एसएसबी के जवानों द्वारा चलाये गये साफ-सफाई अभियान में स्कूली एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व एसएसबी के जवानों के स्वागत में सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्कूल की छात्रा शालू कुमारी के द्वारा स्वच्छता पर कही गयीं बातों को अधिकारियों एवं जवानों ने खूब सराहा. इस मौके पर भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक उदय नारायण सिंह ने अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, विद्यालय के बच्चे प्रेरणा, खुशी, सिद्धार्थ, अंकुर, शालू, सुप्रिया, प्रेरणा दास को एसएसबी की ओर से पुरस्कृत किया गया. नौकायान दल का नेतृत्व कर रहे श्री ज्ञानचंद व विनोद तलवार ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास गंदगी फैलाने से रोकें. वहीं, घरों में शौचालय बनवाने तथा खुले में शौच नहीं करने की अपील की. ज्ञानचंद ने नदियों को स्वच्छ रखने के कई तरीके बताये. उन्होंने नदी के घाटों पर गंदगी न फैलाने की अपील की. मालूम हो कि यह नौकायान दल दो अक्तूबर को उत्तराखंड के धार चुल्हा से स्वच्छ व सुदृढ़ भारत के लिए रवाना हुआ. यह दल 25 अक्तूबर को गंगा सागर पहुंचेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि मांझी बीडीओ सूरज कुमार सिंह, जिला पार्षद पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सीपीएस के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version