शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, लोगों का हंगामा

गिरियक : स्थानीय थाने के चोरसुआ गांव में गुरुवार की सुबह नालंदा पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने प्रथम वर्ग के छात्र को पाया (पिलर) में बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे न केवल उसके शरीर पर गहरे जख्म उभरे, बल्कि उसका बायां हाथ भी टूट गया. नाराज ग्रामीणों का गुस्सा देख गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 10:42 PM

गिरियक : स्थानीय थाने के चोरसुआ गांव में गुरुवार की सुबह नालंदा पब्लिक स्कूल के शिक्षक ने प्रथम वर्ग के छात्र को पाया (पिलर) में बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे न केवल उसके शरीर पर गहरे जख्म उभरे, बल्कि उसका बायां हाथ भी टूट गया. नाराज ग्रामीणों का गुस्सा देख गांव के ही कुछ लोगों ने दोषी शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुला कर शिक्षक को उसके हवाले कर दिया.

चोरसुआ निवासी धर्मेंद्र चौधरी का आठ वर्षीय पुत्र राजा कुमार नालंदा पब्लिक स्कूल में प्रथम वर्ग का छात्र है. सिलाव थाना निवासी कड़ाह डीह के कमलेश कुमार अरविंद कुमार का मकान किराये पर लेकर एक वर्ष से स्कूल चला रहे थे. बुधवार को प्राचार्य का मोबाइल खो गया. प्राचार्य को राजा पर शक हुआ और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद इस बात की खबर उसके परिवारवाले को मिली. माता-पिता ने भी बच्चे से पूछताछ की, लेकिन राजा मोबाइल चोरी करने के बात से इनकार करता रहा.

वहीं, जब गुरुवार को राजा फिर स्कूल आया, तो प्राचार्य ने अमानवीयता का परिचय देते हुए छात्र राजा को पाया से बांध दिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. इस मारपीट में उसकी पीठ और हाथ-पैर में जगह-जगह जख्म उभर गये तथा उसका एक हाथ भी टूट गया. घायल छात्र को इलाज के लिए बिहारशरीफ ले जाया गया है. इधर प्राचार्य के इस अमानवीय करतूत से परिवार और गांव के लोग आपे से बाहर हो गये तथा प्राचार्य को मारने पर उतारू हो गये. लेकिन गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने मामला को उग्र होते देख प्राचार्य को कमरे में बंद कर दिया और इस बात की सूचना गिरियक पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version