प्रेक्षकों ने बूथों का किया सत्यापन, वोटरों से बातचीत की

प्रेक्षकों ने बूथों का किया सत्यापन, वोटरों से बातचीत की गड़खा विस क्षेत्र के सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने अवतारनगर, गड़खा, डोरीगंज आदि थानों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देशनोट: फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- मतदाताओं से बात करते सामान्य प्रेक्षक रात्रेसंवाददाता, छपरा (सदर)119 गड़खा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एसएल रात्रे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

प्रेक्षकों ने बूथों का किया सत्यापन, वोटरों से बातचीत की गड़खा विस क्षेत्र के सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक ने अवतारनगर, गड़खा, डोरीगंज आदि थानों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देशनोट: फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- मतदाताओं से बात करते सामान्य प्रेक्षक रात्रेसंवाददाता, छपरा (सदर)119 गड़खा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक एसएल रात्रे ने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों बूथों का निरीक्षण चिरांद, भौरापुर, विष्णुपुरा, सिंगही, मेहरौली, डुमरी, मदनपट्टी, दफ्तरपुर आदि गांवों में किया. इस दौरान प्रेक्षक श्री रात्रे ने बूथों पर जाकर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया व संबंधित शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सिंगही, डुमरी आदि गांवों में मतदाताओं से भी बातचीत की. साथ ही बिना किसी भय या प्रलोभन के अधिक-से-अधिक संख्या में अपने मताधिकार की जरूरत जतायी तथा किसी भी प्रकार के समस्या होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से संपर्क करने की बात कही. इस दौरान प्रेक्षक ने पुलिस प्रेक्षक पीके स्वर्णकार के साथ डोरीगंज एवं अवतार नगर थाने में भी पहुंच कर वारंट का तामील, सघन जांच आदि की जानकारी ली. पुलिस प्रेक्षक एवं सामान्य प्रेक्षक ने थानाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थानों के कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. इस अवसर पर गड़खा सीओ, थानाध्यक्ष, आइसीडीएस के डीपीओ प्रभात कुमार सिंह, बीएलओ व अामोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version