डीएम के यहां पहुंचे मुहल्लावासी

डीएम के यहां पहुंचे मुहल्लावासी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की लगायी गुहार डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासननोट: फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा-डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे मुहल्लावासी छपरा (सदर). शहर के बिचला तेलपा के दर्जनों मुहल्लावासियों ने डीएम दीपक आनंद के यहां पहुंच कर रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने का आग्रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

डीएम के यहां पहुंचे मुहल्लावासी सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने की लगायी गुहार डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासननोट: फोटो नंबर 16 सी.एच.पी 2 है कैप्सन होगा-डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे मुहल्लावासी छपरा (सदर). शहर के बिचला तेलपा के दर्जनों मुहल्लावासियों ने डीएम दीपक आनंद के यहां पहुंच कर रास्ते को अतिक्रमणमुक्त कराने का आग्रह किया. ग्रामीणों का कहना था कि छोटा तेलपा स्थित 12 फुट चौड़े इस रास्ते को एक मुहल्लावासी द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. ऐसी स्थिति में अब महज दो फुट रास्ता ही चलने के लायक रह गया है. इससे महादलित वर्ग के लगभग 100 घरों के निवासियों का इस रास्ते पर चलना खास कर शादी-विवाह के अवसर पर किसी भी वाहन का आना-जाना मुश्किल ही नहीं, असंभव हो गया है. डीएम ने इस मामले में अावश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. रमेश दास के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों में सुरेंद्र दास, हरेंद्र दास, विंदा देवी, शिता देवी, गीता देवी, भरत दास आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version