नौवीं पास बेटे की बदौलत कमान संभालना चाहते हैं लालू: मंगल
रसूलपुर/एकमा/अमनौर : परिवर्तन की लहर देश ही नहीं, पूरे विश्व में सुनामी की तरह चल पड़ी है. बिहार की जनता इस बार बुलेट का जवाब बैलेट से देगी. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने एसपीडी कॉलेज, धुरापाली के मैदान में एकमा प्रत्याशी कामेश्वर कुमार सिंह उर्फ मुन्ना के पक्ष में चुनाव सभा […]
उन्होंने लालू-नीतीश को बड़ा भाई व छोटा भाई कहते हुए लालू पर निशाना साधा और बोले की लालू को गाय व बकरी के मांस में अंतर नहीं मालूम. अपने नौंवी पास पुत्र की बदौलत बिहार की कमान संभालना चाहते हैं.
उन्होंने गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य भाजपा शासित राज्यों के तर्ज पर बिहार की प्रगति के लिए एनडीए को बहुमत दिलाने की अपील की. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने नीतीश के लालू के साथ गंठबंधन करने पर कहा कि बिहार में जंगलराज कायम हो चुका है.
लॉ एंड आॅर्डर की बात हो रही है. नीतीश लॉ रखते हैं और ऑर्डर लालू का चलता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सिंह ने की. संचालन सवलिया पांडेय ने किया. सभा में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काला झंडा दिखाया गया, परंतु थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने चार लोगों को हिरासत में लेते हुए झंडा जब्त किया
एवं पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा.अमनौर संवाददाता के अनुसार, हाइस्कूल, पचरुखी के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने को निश्चित बताया. सभा को सांसद श्री सीग्रीवाल समेत प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी, अमित सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल सिंह आदि ने संबोधित किया.