मनीष व दीपक बने विजेता

मनीष व दीपक बने विजेता छपरा. लियो क्लब द्वारा आयोजित कलाम को सलाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शुक्रवार को एसडीएस कॉलेज में किया गया. जूनियर वर्ग में मनीष, प्रियांशु तथा अजय कुमार को तथा सीनियर वर्ग में दीपक, अनुज व संजय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. उद्घाटन प्राचार्य अरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:25 PM

मनीष व दीपक बने विजेता छपरा. लियो क्लब द्वारा आयोजित कलाम को सलाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शुक्रवार को एसडीएस कॉलेज में किया गया. जूनियर वर्ग में मनीष, प्रियांशु तथा अजय कुमार को तथा सीनियर वर्ग में दीपक, अनुज व संजय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. उद्घाटन प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, रामदयाल शर्मा समेत विक्की आनंद, डॉ एसके पांडेय, डॉ एसके शर्मा वर्मन, ध्रुव कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर धर्मनाथ पिंटू, साकेत श्रीवास्तव, शबीना, ओमप्रकाश कुंवर, एसके सिंह, रूपेश, चंदन, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे. विश्व खाद्य दिवस पर संगोष्ठी छपरा. अंतरराष्ट्रीय संस्था थियोसॉफिकल सोसाइटी की स्थानीय इकाई द्वारा शुक्रवार को विश्व खाद्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, मंजूर अहमद, मनोरंजन कुमार सिन्हा, दिलीप चक्रवर्ती, बालेश्वर बैठा, मनींद्र महतो, अनिश प्रियबुद्ध, बासुकीनाथ पांडेय, रविशंकर श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुरारी शरण वर्मा, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. एफओ ने दर्ज करायी प्राथमिकीछपरा (सारण). जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी ने मुफस्सिल थाने में मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में कहा गया है कि राशि भुगतान के लिए विपत्र पर कुछ कर्मियों द्वारा जबरन हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. लेकिन, बिना स्वीकृति तथा जांच-पड़ताल के हस्ताक्षर करने से इनकार करने के कारण मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version