बालू लदी नाव डूबी, मजदूर की मौत
डोरीगंज (छपरा) : बालू लदी नाव पर सोया मजदूर नाव समेत पानी में समा गया. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जाती है. मजदूर के शव की तलाश में स्थानीय नाविक सुबह से ही प्रयास में जुटे थे. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव निवासी प्यारे लाल महतो का 28 वर्षीय पुत्र सोनेलाल […]
डोरीगंज (छपरा) : बालू लदी नाव पर सोया मजदूर नाव समेत पानी में समा गया. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जाती है. मजदूर के शव की तलाश में स्थानीय नाविक सुबह से ही प्रयास में जुटे थे. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव निवासी प्यारे लाल महतो का 28 वर्षीय पुत्र सोनेलाल महतो बताया जा रहा है. वह सोन नदी से नाव पर बालू लादने का काम करता था. बताया जाता है कि घटना की रात नदी किनारे बालू लाद कर नाव पर ही सो गया था.
नाव में लीक होने के कारण उसमें धीरे-धीरे पानी भर गया और अचानक नाव मजदूर समेत पानी में डूब गयी. सूत्र बताते हैं कि उस पर आधा दर्जन मजदूर और भी थे, जो उस वक्त बलवन टोले के कदमताल स्थित गुमटी से कुछ समान खरीदने गये थे, जो इस घटना में बाल-बाल बचे.
डोरीगंज थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त नाव का पता चल गया है. नाव कुतुबपुर निवासी अजय राय की है.