दिघवारा में शांति समिति की बैठक

दिघवारा में शांति समिति की बैठक दिघवारा. स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से पर्वों को लेकर नगर के विभिन्न वार्डों की सफाई कराने, मुख्य बाजार में जिला पर्षद द्वारा बनायी जा रहीं दुकानों के निर्माण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:20 PM

दिघवारा में शांति समिति की बैठक दिघवारा. स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख रितेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से पर्वों को लेकर नगर के विभिन्न वार्डों की सफाई कराने, मुख्य बाजार में जिला पर्षद द्वारा बनायी जा रहीं दुकानों के निर्माण कार्य को 28 अक्तूबर तक बंद रखने, आमी मंदिर जानेवाले रास्तों समेत, मंदिर परिसर में पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये एवं हिंदू व मुसलमान भाइयों को आपसी भार्इचारे की भावना के साथ दोनों पर्वों को मनाने का आग्रह किया. बैठक में सीओ अजय शंकर, थानाध्यक्ष सतीश कुमार, अशोक कुमार सिंह, सूरज सिंह, डॉ अरविंद कुमार, मो. एजाज खां, महेश स्वर्णकार व मो. मंसूर आलम, जफर हुसैन, आफताब आलम, संतोष यदव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version